जम्मू व कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने गुरुवार सुबह जिले के केलर इलाके के गादेर वन में मौजूद सशस्त्र आतंकवादियों को मार गिराया.
आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद शोपियां की पुलिस, 44 राष्ट्रीय राइफल्स व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने गुरुवार सुबह इस इलाके में एक तलाशी अभियान चलाया.
इस अभियान के दौरान जंगल में छिपे आतंकवादियों ने संयुक्त कार्रवाई दल पर गोलीबारी की, जिसका उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया. मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए. मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है.
मुठभेड़ स्थल से एके श्रृंखला के तीन राइफल, एक एसएलआर राइफल तथा एक पिस्तौल बरामद किया गया है. तलाशी अभियान अब भी जारी है.
इनपुट-IANS