scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में 6 प्रदर्शनकारियों की मौत

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई झड़प में 6 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर में झड़प
जम्मू-कश्मीर में झड़प

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई झड़प में 6 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी.

Advertisement

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर मस्जिद को अपवित्र कर देने और एक इमाम को पीटने का आरोप लगाकर लोगों ने रामबन जिले के गूल शहर में बीएसएफ के शिविर को निशाना बनाया.

पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प के दौरान बीएसएफ के जवानों द्वारा छोड़ी गई गोली से चार लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'सुरक्षा बलों एवं प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प के दौरान 20 से अधिक लोग घायल हो गए. अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि इनमें से पांच गोली से घायल हुए हैं.'

इन घायलों में बीएसएफ के जवान भी शामिल हैं. जिले के गूल, रामबन, चंदरकोट और बटोटे कस्बे में तनाव व्याप्त हो गया है.

हिंसक भीड़ ने रामबन जिला मुख्यालय के जिलाधिकारी के कार्यालय में भी आग लगाने की कोशिश की. पुलिस स्थिति को नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रही है. प्रदर्शनकारियों ने कुछ स्थानों पर जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग जाम कर दिया है.

Advertisement

गृह राज्यमंत्री सजाद किचलू और पुलिस अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए रामबन पहुंचे हैं.

शिन्दे ने दिये जांच के आदेश
गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने फायरिंग की घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. शिन्दे ने कहा कि अधिक बलप्रयोग या गैर जिम्मेदाराना बर्ताव की किसी भी घटना से सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा, ‘मैंने गोलीबारी की घटना के हालात का पता लगाने के लिए बिना समय गंवाए जांच का आदेश दिया है. मैं आश्वासन देता हूं कि अत्यंत बल प्रयोग या गैर जिम्मेदाराना कार्रवाई से सख्ती से निपटा जाएगा.’  उन्होंने कहा कि घटना में लोगों की जान जाना बहुत दुखद है और वह शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement