दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में अभी तक 66 हजार श्रद्धालु हिमलिंगम के दर्शन कर चुके हैं जबकि 2176 श्रद्धालुओं का एक और जत्था यहां से आगे की यात्रा के लिए रवाना हुआ.
यात्रा अधिकारियों ने कहा कि आज तक 66 हजार से अधिक श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा में दर्शन कर चुके हैं. इनमें से 64993 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में कल दर्शन किया जबकि डेढ़ हजार श्रद्धालुओं ने सुबह दर्शन किया.
पुलिस ने आज बताया कि 67 वाहनों का काफिला सुबह 5 बजकर 06 मिनट पर 2176 श्रद्धालुओं को लेकर जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर के पहलगाम और बालठाल आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ.
वें जत्थे में 101 पुजारियों के साथ ही 1655 पुरष, 403 महिलाएं और 17 बच्चे हैं. आज के जत्थे के साथ ही जम्मू स्थित आधार शिविर से अमरनाथ के लिए कुल 16001 श्रद्धालु रवाना हो चुके हैं.