scorecardresearch
 

मेरे और राहुल के बीच कोई जंग नहीं: उमर

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सरपंचों की सुरक्षा और पंचायतों के सशक्तिकरण के मुदों पर उनके और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के बीच कोई जंग नहीं चल रही है.

Advertisement
X

Advertisement

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सरपंचों की सुरक्षा और पंचायतों के सशक्तिकरण के मुदों पर उनके और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के बीच कोई जंग नहीं चल रही है.

उमर ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ‘ट्विटर’ पर लिखा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कश्मीर में जो कुछ कह रहे हैं, उससे ज्यादा महत्वपूर्ण मीडिया के लिए राहुल गांधी के साथ मेरी काल्पनिक जंग है.

कांग्रेस ने इन संकेतों को खारिज किया था कि जम्मू कश्मीर में निर्वाचित सरपंचों की सुरक्षा के मुद्दे पर ‘उमर बनाम राहुल’ जंग जारी है लेकिन उन्होंने कहा कि सरपंचों को राज्य सरकार द्वारा पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए.

यह पूछे जाने पर कि क्या जम्मू कश्मीर में पंचायत सदस्यों और सरपंचों की सुरक्षा के मुद्दे पर राहुल और उमर के बीच किसी तरह की तकरार चल रही है, पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने दिल्ली में कहा था कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. इस संबंध में उमर अब्दुल्ला बनाम राहुल गांधी जैसा कुछ भी नहीं है. गौरतलब है कि नौ सरपंचों के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी.

Advertisement
Advertisement