जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्थानीय राज भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और राज्य के राजनीतिक एवं विकास से जुड़े मामलों पर उनके साथ चर्चा की.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि प्रशासन में पारदर्शिता लाने और इसे मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य की गठबंधन सरकार की ओर से की गई नई पहलों के बारे में भी उमर ने प्रणब मुखर्जी को जानकारी दी.
लोगों को सशक्त बनाने और उन्हें नीति-निर्माण प्रक्रिया का हिस्सा बनाने के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे उपायों के बारे में भी मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को अवगत कराया.