सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने मुख्य विपक्षी दल पीपुल्स डेमाक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को उसके शासन के दौरान भयंकर भ्रष्टाचार को लेकर जम्मू कश्मीर की जनता का शत्रु नंबर एक करार दिया.
नेकां के अतिरिक्त महासचिव मुस्तफा कमाल ने सांबा जिले के मानसर में एक जनसभा में आरोप लगाया, ‘पीडीपी राज्य की जनता का शत्रु नंबर एक है.’
उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2000 से सत्ता में तीन साल से भी कम के उसके कार्यकाल में सबसे बुरा शासन रहा तथा राज्य देश में भ्रष्टाचार के मामले में बिहार के बाद दूसरे स्थान पर आ गया.’
उन्होंने दावा किया, ‘सेक्स स्कैंडल, वन घोटाला, अमरनाथ भूमि विवाद, लोकतांत्रिक संस्थानों को कमजोर करना पीडीपी सरकार के कुछ प्रतीकचिह्न हैं.’