श्रीनगर में आतंकवादियों ने शहर के बाहरी हिस्से में पंथ चौक-परीमपोरा बाईपास रोड पर एक चार सितारा होटल के द्वार पर हमला कर दिया.
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, 7 जवान घायल
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने लसजान के निकट होटल के द्वार के निकट अपराह्न चार बजकर 20 मिनट पर गोलीबारी की. इसमें फारूक अहमद नाम के होटल के एक कर्मचारी की मृत्यु हो गई.
जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि क्या होटल या इलाके से गुजर रहा सुरक्षा बलों का काफिला आतंकवादियों के निशाने पर था.
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकवादियों की तलाश की जा रही है.