जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र की संप्रग सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और लोकसभा चुनाव तय समयानुसार 2014 में ही होंगे.
उमर ने श्रीनगर के पास स्थित जेवान में एक समारोह में कहा, ‘मेरा मानना है कि लोकसभा चुनाव 2014 से पहले नहीं होंगे.’ उन्होंने इस तरह की धारणाओं को खारिज कर दिया कि अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाये जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों से सरकार पर असर पड़ेगा.
उमर ने यह भी कहा कि संप्रग सरकार में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के शामिल होने के सवाल पर फैसला प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और खुद राहुल को करना है.
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘राहुल गांधी सरकार में शामिल होना चाहते हैं या नहीं, इस बारे में फैसला प्रधानमंत्री और राहुल गांधी को करना हैं. प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि वह राहुल को सरकार में शामिल करना चाहते हैं.’
जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि क्या केजरीवाल द्वारा लगाये जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों के दौर में राहुल का सरकार में शामिल होना ठीक रहेगा तो उन्होंने कहा, ‘इसका केजरीवाल और अन्य लोगों से कोई लेना देना नहीं है.’
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उमर ने कहा, ‘कुछ लोग नया राजनीतिक दल बनाना चाहते हैं और इसे जनता के ध्यान में लाना चाहते हैं इसलिए तरह तरह के उपाय अपना रहे हैं. सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.’
उमर ने हालांकि चुनाव परिणामों पर इस तरह के आरोपों का असर पड़ने की संभावना को खारिज नहीं किया. लेकिन उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद ही पता चलेगा कि कितना प्रभाव पड़ा.