कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हुए आतंकवादी हमले में एक जवान को गोली लगी, जिसमें वो घायल हो गया.
घायल जवान का नाम बीएन ठाकुर है और वो सहायक उप निरीक्षक हैं. घायल जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, और आतंकियों का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.
बारामूला में आतंकी ढेर
इससे पहले मंगलवार सुबह को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के हरितार तारजू में सेना ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया. आतंकी के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बीती रात अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि तड़के कुछ संदिग्ध गतिविधि दिखने पर सुरक्षाबलों ने संबंधित लोगों को चेतावचनी दी जिन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया.