scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीरः LoC पर तनाव के बीच दिखी ड्रोन जैसी उड़ने वाली संदिग्ध चीज

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में तनाव बरकरार है. इस बीच, नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक उड़ने वाली चीज दिखी है. इसे लेकर सुरक्षा बल सतर्क हो गए हैं. हालांकि यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि ये उड़ने वाली वस्तु ड्रोन है या कोई और चीज.

Advertisement
X
बॉर्डर पर दिखा उड़ता हुआ ऑब्जेक्ट
बॉर्डर पर दिखा उड़ता हुआ ऑब्जेक्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एलओसी पर रोजाना हो रही गोलीबारी
  • पाक आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं
  • बॉर्डर पर दिखा उड़ता हुआ ऑब्जेक्ट

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में तनाव बरकरार है. इस बीच, नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक उड़ने वाली चीज दिखी है. इसे लेकर सुरक्षा बल सतर्क हो गए हैं. हालांकि यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि ये उड़ने वाली वस्तु ड्रोन है या कोई और चीज. 

Advertisement

पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक उड़ने वाली वस्तु देखी गई है. माना जा रहा है कि यह ड्रोन हो सकता है. लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि यह ड्रोन है या कोई अन्य उड़ने वाली वस्तु है.

उड़ने वाली चीज ऐसे समय देखी गई है जब एलओसी एरिया में रोजाना गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं. बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से रोज आतंकी घुसपैठ की कोशिश देखने को मिल रही है, जिसे सुरक्षाबल के जवान नाकाम कर दे रहे हैं.

पाकिस्तान ने शनिवार को भी फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था जिसमें सेना का जवान शहीद हो गया था. पाकिस्तान ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में शनिवार शाम एक बार फिर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जहां सुबह पाकिस्तान की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया था.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

रक्षा मंत्रालय के अनुसार शनिवार की शाम छह बजे पाकिस्तान ने फिर से राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे. पाटिल संग्राम शिवाजी नाम के एक सेना के हवलदार शनिवार की सुबह इसी क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हो गए थे.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से जनवरी 2020 से अब तक 3,200 से अधिक सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में 30 नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जबकि 110 से अधिक घायल हुए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement