जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में ग्रेनेड हमला हुआ है. हमला बिजबेहरा इलाके के पुलिस स्टेशन के पास हुआ, जिसमें 3 लोग घायल हो गए है.
हमले में 2 जवानों और 1 नागरिक के घायल होने की खबर है. हमले के साथ जवानों पर फायरिंग भी की गई. घायलों को श्रीनगर के शेर-आई-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया है.
UPDATE: 2 army personnel and 2 civilians injured in a grenade attack near a police station in Bijbehara (Anantnag district, J&K)
— ANI (@ANI_news) March 26, 2016
जवानों सहित तीनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सेना ने इलाके को कब्जे में ले लिया है, और सर्च ऑपरेशन चालू कर दिया है. अनंतनाग महबूबा मुफ्ती का गृहनगर है.