पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में सीमा पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अभी तक आतंकी घुसपैठ के लिए फायरिंग का सहारा लेता रहा पाकिस्तान सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन भेजने लगा है. जम्मू-कश्मीर में सीमा पर शनिवार रात को पाकिस्तान एक ऐसी ही हरकत को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इसे नाकाम कर दिया.
जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार रात में पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया. अलर्ट बीएसएफ जवानों ने ड्रोन देखते ही फायरिंग करनी शुरू कर दी. बीएसएफ के जवान ड्रोन को मार गिराने के लिए फायरिंग कर रहे थे लेकिन पाकिस्तानी ड्रोन वापस लौटने में कामयाब रहा. ड्रोन की इस हरकत को देखते हुए इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है.
इससे पहले 21 नवंबर को नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक उड़ने वाली चीज दिखी थी. उस दौरान उड़ती चीज को देखकर सुरक्षा बल सतर्क हो गए थे. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि ये उड़ने वाली वस्तु ड्रोन है या कोई और चीज.
देखें: आजतक LIVE TV
पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक उड़ने वाली वस्तु देखी गई थी. माना जा रहा था कि यह ड्रोन हो सकता है. लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह ड्रोन है या कोई अन्य उड़ने वाली वस्तु है. पाकिस्तान की तरफ से ये हरकत तब हो रही है जब सीमा पर तनाव बना हुआ है.