scorecardresearch
 

J-K: कुपवाड़ा में मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, 2 जवान घायल

सोमवार सुबह ही नियंत्रण रेखा के समीप कुपवाड़ा में सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक दहशतगर्द मारा गया, जबकि दो जवान घायल हो गए. घटनास्थल से एक 47 राइफल भी बरामद की गई है.

Advertisement
X
सेना के जवान (फाइल फोटो)
सेना के जवान (फाइल फोटो)

Advertisement

जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. सोमवार सुबह ही नियंत्रण रेखा के समीप कुपवाड़ा में सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक दहशतगर्द मारा गया, जबकि दो जवान घायल हो गए. घटनास्थल से एक 47 राइफल भी बरामद की गई है.

इससे पहले 11 जुलाई को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कांडी जंगल क्षेत्र में एक एनकाउंटर में सिपाही मुकुल मीना को गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें वहां से सुरक्षित निकालकर दुर्गमूला में सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

इसी तरह 13 जुलाई को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है. यहां के अचबल चौक पर आंतकियों ने करीब 10 मिनट तक CRPF के जवानों पर गोलियां बरसाईं और उसके बाद भाग खड़े हुए. गोलीबारी में घायल 2 जवान इलाज के दौरान शहीद हो गए जबकि 2 जवान अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement