जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी संगठन 'दुख्तरान-ए-मिल्लत' की प्रमुख आसिया अंद्राबी ने एक विवादित वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें पाकिस्तान के आतंकी संगठन भारतीय सेना के बारे में आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं. वीडियो में तीन हथियारबंद नकाबपोश दिखाई दे रहे हैं, जो खुद को कश्मीर मुजाहिद्दीन का सदस्य बता रहे हैं. उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना हाफिज सईद और मसूद अजहर को मारने का ख्वाब देख रही है.
वीडियो में कहा गया है कि भारतीय सेना का यह ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा. वीडियो में दिख रहे लोग भारतीय पीएम मोदी से अपील करते नजर आ रहे हैं कि पहले वह भारतीय सेना को पर्याप्त राशन मुहैया करा लें, फिर पाकिस्तान को हराने का ख्वाब देखें.
वीडियो में दिख रहे लोग कहते दिखाई दे रहे हैं कि वह कश्मीर के रास्ते भारत में घुसेंगे. इस वीडियो को अंद्राबी ने ट्वीट किया है और लिखा है, 'मुजाहिद्दीन की ओर से भारतीय अधिकृत कश्मीर में तैनात सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के लिए संदेश. आप मुजाहिद्दीन ही हमारी हिम्मत की वजह हैं' अंद्राबी ने कहा है कि भारतीय सुरक्षा बलों के साथ ही मुख्यधारा के राजनीतिक दलों को शर्म करने को कहा है.
आपको बता दें कि 54 वर्षीय आसिया पाकिस्तान का समर्थन करने वालीं अलगाववादी नेता हैं. इससे पहले पाकिस्तानी झंडा लहराते हुए आसिया की तस्वीरें सामने आई थीं. इसके अलावा, मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद भी एक रैली में फोन पर आसिया से संपर्क करने की बात स्वीकार कर चुका है.
बीते साल 9 जुलाई को हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में मारे जाने के बाद से ही अलगाववादी नेता उकसाऊ बयान देने वालों में आसिया अंद्राबी भी शामिल थीं. भूमिगत रहते हुए भी आसिया ने लगातार भड़काऊ बयान दिए थे.