जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को सेना को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सेना ने मुठभेड़ में घाटी के लश्कर चीफ अबु दुजाना को मार गिराया है. कश्मीर के पुलवामा जिले के हाकरीपोरा गांव में हुई इस मुठभेड़ में कुल 3 आतंकी मारे गए. दुजाना की मौत के बाद घाटी में एक बार फिर माहौल बिगड़ गया है. वहीं कश्मीर में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है, इसके अलावा स्कूल-कॉलेजों को भी बंद किया गया है.
कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने कहा कि हमनें शुरू में उसे सरेंडर करने को कहा, लेकिन दो अन्य आतंकियों ने हमपर फायरिंग शुरू कर दी. इस ऑपरेशन में एक नागरिक मारा गया है, वहीं 5 नागरिक घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि ऑपरेशन के दौरान वहां पर लोग कैसे आ गए.
#WATCH Encounter between security forces & terrorists in J&K's Pulwama (Visuals deferred) pic.twitter.com/WH7kUrem94
— ANI (@ANI_news) August 1, 2017
सेना ने दिया बयानवहीं एनकाउंटर के बाद सेना ने कहा कि दोनों बॉडी को रिकवर कर लिया गया है, दुजाना लगातार पाकिस्तान के संपर्क में था. अभी तक कुल 106 आतंकी मारे जा चुके हैं. सभी एजेंसियों की मदद से ये आतंकियों के खिलाफ ये ऑपरेशन सफल हो रहे हैं.
अपने मोबाइल की वजह से मारा गया आतंकी दुजाना, पढ़ें एनकाउंटर की INSIDE STORY
मोबाइल फोन की वजह से मारा गया दुजाना
आजतक को हाथ लगी खुफिया जानकारी से पता चला है कि दुजाना के मारे जाने में उसके मोबाइल फोन का बड़ा रोल है. हाल में पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए एक ऑपरेशन चलाया था. उस वक्त वो भागने में सफल रहा लेकिन गाड़ी में उसका मोबाइल फोन रह गया था. सुरक्षाबलों को उसके मोबाइल से उसके कॉन्टैक्ट और उनकी ट्रैकिंग से आतंकियों का मूवमेंट का पता चला. सुरक्षाबल लगातार दुजाना की गतिविधियों को ट्रैक कर रहे थे और मंगलवार को तड़के पुलवामा के बाकरीपोरा में उसे घेर लिया गया.
पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर कमांडर अबु दुजाना समेत 2 आतंकी ढेर