scorecardresearch
 

घाटी में आतंक का चेहरा बन चुका था अबु दुजाना, कई हमलों का था मास्टरमाइंड

जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले में सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई. हाकरीपोरा में चल रही मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है. एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का कश्मीर चीफ अबु दुजाना भी मारा गया है. सेना को अबु दुजाना की काफी लंबे समय से तलाश थी.

Advertisement
X
मारा गया अबु दुजाना
मारा गया अबु दुजाना

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले में सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई. हाकरीपोरा में चल रही मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है. एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का कश्मीर चीफ अबु दुजाना भी मारा गया है. सेना को अबु दुजाना की काफी लंबे समय से तलाश थी. उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले और पंपोर आतंकी हमले का इसे मास्टरमाइंड माना जाता है.

कौन-था अबु दुजाना ? 

- आपको बता दें कि अबु दुजाना पिछले 7 सालों से घाटी में सक्रिय था.

- अबु दुजाना पर 10 लाख रुपये का इनाम था.

- हाल ही में कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान मारे गए लश्कर कमांडर अबू कासिम के बाद अबु दुजाना का कमान दी गई थी.

- दुजाना करीब 5-6 बार सेना को चखमा देकर भाग चुका था, लेकिन इस बार वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया.

Advertisement

- मई में भी अबु दुजाना को इसी गांव में घेर लिया गया था लेकिन गांव वालों ने पत्थरबाजी कर उसे भागने में मदद की थी.

- 19 जुलाई को भी सेना ने अबु दुजाना को घेरा था. पुलवामा के बंदेरपुरा गांव में सेना और एसओजी के जवानों ने अबु दुजाना को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. मगर दुजाना चकमा देकर फरार हो गया था. इससे पहले मई महीने में भी सुरक्षाबलों ने हकरीपोरा गांव में ही सुरक्षाबलों ने दुजाना की घेराबंदी की थी. खबर मिली थी कि अबु दुजाना अपने साथियों के साथ गांव में छिपा है. जिसे पकड़ने के लिए सेना ने ऑपरेशन चलाया. उस दौरान गांववालों की पत्थरबाजी के बीच अबु दुजाना फरार होने में सफल रहा था.

- उधमपुर में जो बीएसएफ के काफिले पर हमला हुआ था उसमें भी यह शामिल था.

- वहीं पंपोर हमले में भी अबु दुजाना का हाथ था.

- मंगलवार को भी अबु दुजाना ने करीब 4 घंटे तक गोली नहीं चलाई थी, वह सिर्फ चुपचाप छुपा हुआ था.

घाटी में सेना का 'ऑपरेशन ऑलआउट' जारी

बता दें कि सेना कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने के लिए 'ऑपरेशन ऑलआउट' अभियान चलाया है. इसके तहत आतंकियों की एक लिस्ट तैयार की गई है. जिसके आधार पर अलग-अलग इलाकों में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन उन्हें ढेर किया जा रहा है. अब तक इस ऑपरेशन के तहत करीब 100 आतंकियों को घाटी में ढेर किया जा चुका है. दो दिन पहले पुलवामा के तहाब इलाके में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में हिज्बुल के दो आतंकी ढेर हो गए थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement