scorecardresearch
 

लश्कर कमांडर अबू दुजाना सुरक्षा घेरा तोड़ भागा, 2 साल में 5वीं बार हाथ से निकला

लश्कर कमांडर अबू दुजाना एक बार फिर सुरक्षा बलों की गिरफ्त से भागने में सफर रहा. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के हकरिपोरा गांव में सुरक्षाबलों मंगलवार को लश्कर कमांडर अबू दुजाना को घेर लिया था.

Advertisement
X
फरार हुआ अबू दुजाना
फरार हुआ अबू दुजाना

Advertisement

लश्कर कमांडर अबू दुजाना एक बार फिर सुरक्षा बलों की गिरफ्त से भागने में सफर रहा. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के हकरिपोरा गांव में सुरक्षाबलों मंगलवार को लश्कर कमांडर अबू दुजाना को घेर लिया था. दुजाना रात को अंधेरे और पत्थरबाजों की मदद से घेरे से भाग निकला. दुजाना के साथ 2 अन्य लश्कर आतंकी भी भाग निकले.

आपको बता दें कि मंगलवार को पुलवामा में सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान उन्होंने गांव को घेर लिया था. यहां 2-3 आतंकी होने की आशंका जताई जा रही थी. जिसमें अबू दुजाना भी शामिल था. लेकिन अबू दुजाना को निकालने के लिए गांववालों ने सेना के जवानों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी थी. पिछले 2 सालों में यह पांचवां मौका है जब अबू दुजाना सुरक्षाबलों की गिरफ्त से भाग फरार हुआ.

Advertisement

आपको बता दें कि कश्मीर में मुठभेड़ में मारे गए लश्कर कमांडर अबू कासिम के बाद अब अबू दुजाना इस आतंकी संगठन का टॉप कमांडर बन गया था. कश्मीर में लश्कर के सभी ऑपरेशनों को अंजाम देने की बागडोर इस सेकेंड इन कमांड रहे दुजाना को मिल गई थी.

Advertisement
Advertisement