साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले के हकरिपोरा गांव को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. खबर है कि घेरे गए इलाके से गोलियों की आवाज सुनाई दी है. सूत्रों का कहना है कि कश्मीर में लश्कर का चीफ अबू दुजाना घेरे में फंस गया है.
सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. इस घेरे में 2 से 3 आतंकवादियों के होने की आशंका है. अबू दुजाना को निकालने के लिए गांव वालों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी है.
ये खबर ऐसे समय में आई है जब सेना ने एलओसी पर पाकिस्तानी चौकियों पर बड़ी कार्रवाई का वीडियो जारी किया है.मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सेना ने एक 30 सेकंड का वीडियो जारी किया, जिसमें 10 पाकिस्तानी चौकियों को तबाह होते दिखाया गया है.