scorecardresearch
 

जम्मूः महबूबा मुफ्ती के तिरंगे वाले बयान पर ABVP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, लगाए नारे

इससे पहले जम्मू में पीडीपी के दफ्तर पर कुछ युवाओं ने तिरंगा फहराया था. इस दौरान महबूबा मुफ्ती के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई थी. वहीं, पीडीपी के एक नेता ने कहा था कि जम्मू में उनके दफ्तर पर हमला किया गया है.

Advertisement
X
PDP चीफ महबूबा मुफ्ती (PTI)
PDP चीफ महबूबा मुफ्ती (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जम्मू में पीडीपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन
  • कल कुछ युवाओं ने तिरंगा फहराया था
  • पीडीपी ने हमले का आरोप लगाया था

PDP चीफ महबूबा मुफ्ती के तिरंगे को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. रविवार को बीजेपी के छात्र संगठन (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज पर विवादित टिप्पणी को लेकर महबूबा मुफ्ती के खिलाफ जम्मू में पीडीपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन का दूसरा दिन था. 

Advertisement

इससे पहले जम्मू में पीडीपी के दफ्तर पर कुछ युवाओं ने तिरंगा फहराया था. इस दौरान महबूबा मुफ्ती के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई थी. वहीं, पीडीपी के एक नेता ने कहा था कि जम्मू में उसके दफ्तर पर हमला किया गया है. 

पीडीपी नेता फिरदौस तक ने कहा था कि भीड़ हमारे ऑफिस में घुसी, कुछ लोगों को पीटा भी. वह तिरंगे को लगाना चाहते थे. उन्होंने हमें अपशब्द भी कहे. उनकी पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन वह दक्षिणपंथी संगठन से ही जुडे़ लोग थे.

देखें: आजतक LIVE TV 

ये था महबूबा मुफ्ती का विवादित बयान

महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि मैं जम्मू-कश्मीर के अलावा दूसरा कोई झंडा नहीं उठाऊंगी. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जिस वक्त हमारा ये झंडा वापस आएगा, हम उस (तिरंगा) झंडे को भी उठा लेंगे. मगर जब तक हमारा अपना झंडा, जिसे डाकुओं ने डाके में ले लिया है, तब तक हम किसी और झंडे को हाथ में नहीं उठाएंगे. पूर्व सीएम ने कहा कि वो झंडा हमारे आईन का हिस्सा है, हमारा झंडा तो ये है. उस झंडे से हमारा रिश्ता इस झंडे ने बनाया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement