जम्मू-कश्मीर बाढ़ पीड़ितों को सेना की ओर से मदद के मामले में नया विवाद सामने आया है. एक आरटीआई के मुताबिक, सैनिकों की ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष में मार्च 2015 तक कोई रकम नहीं दी गई.
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए ये दावा किया जा रहा था कि सेना ने करीब 100 करोड़ रुपये की मदद की जा चुकी है, जबकि एक आरटीआई से खुलासा हुआ है कि 20 मार्च 2015 तक सैनिकों की सैलरी से ऐसा कोई दान नहीं दिया गया. याद रहे कि सेना प्रमुख जनरल दलबीर सुहाग ने रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैनिकों के एक दिन का वेतन 100 करोड़ के चेक के रुप में सौंपा था.
आरटीआई कार्यकर्त्ता ने अब प्रधानमंत्री कार्यालय से आरटीआई के जरिए इस चेक के बारे में जानकारी मांगी है. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में कुछ नए खुलासे हो सकते हैं. सुहाग ने 15 जनवरी को सेना की ओर से 100 करोड़ रुपये की डोनेशन का चेक दिया था.