scorecardresearch
 

'पैरामिलिट्री फोर्स की 15 कंपनियां थीं तैनात', राहुल गांधी की सुरक्षा पर बोले जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त मुख्य सचिव

कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को सुरक्षा नहीं देने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. इस बीच जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त मुख्य सचिव का भी बयान आया है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस के आरोपों से इनकार करते हुए भारत जोड़ो यात्रा के आयोजकों पर सरकार का नियम नहीं मानने का आरोप लगाया.

Advertisement
X
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी और उमर अबदुल्ला
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी और उमर अबदुल्ला

जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा रोक दी गई है. यात्रा आज शुक्रवार को बनिहाल से शुरु हुई थी, लेकिन काजीगुंड में एंट्री के सिर्फ 1 किमी बाद ही रोक दी गई. कांग्रेस ने सुरक्षा नहीं मिलने का आरोप लगाया और यात्रा को रोक दिया. वहीं पुलिस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. इस बीच जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त मुख्य सचिव का भी बयान आया है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस के आरोपों से इनकार करते हुए भारत जोड़ो यात्रा के आयोजकों पर सरकार का नियम नहीं मानने का आरोप लगाया. 

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं थी. राहुल गांधी की सुरक्षा में पैरामिलिट्री फोर्स की 15 कंपनियां तैनात थीं. छोटे ग्राउंड में ज्यादा भीड़ थी. आयोजकों को भी भीड़ के बारे में नहीं पता था. यात्रा के आयोजकों ने सरकार के नियमों का को नहीं माना. सुरक्षा में जम्मू-कश्मीर पुलिस की 10 कंपनियां भी तैनात थीं. राहुल गांधी को पूरी सुरक्षा दी जा रही है. 

भीड़ को संभालने के लिए नहीं थे सुरक्षाकर्मी: राहुल गांधी

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा के दौरान पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी और भीड़ को संभालने वाले पुलिस वाले कहीं नजर नहीं आ रहे थे. यात्रा में मेरे आगे चलने से सुरक्षाकर्मी बहुत असहज थे, इसलिए मुझे अपनी यात्रा रोकनी पड़ी. उन्होंने बताया कि मेरे लोगों ने मुझे यात्रा ना करने की सलाह दी, इसलिए मैं यात्रा से निकल गया और अन्य लोगों ने यात्रा की. हालांकि, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात से इनकार किया कि सुरक्षा में कोई चूक हुई है. पुलिस ने कहा कि सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे. यात्रा को रोकने से पहले पुलिस से परामर्श नहीं किया गया.

Advertisement

भीड़ के बारे में नहीं किया गया सूचित: पुलिस 

वहीं, जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया है और सफाई दी है. पुलिस ने कहा- यात्रा के रूट पर सिर्फ आयोजकों द्वारा अधिकृत व्यक्तियों और तलाशी लेने के बाद भीड़ को अंदर जाने की अनुमति दी गई थी. भारत जोड़ो यात्रा के आयोजकों और जिम्मेदारों ने बनिहाल से यात्रा में शामिल होने वाली भीड़ के बारे में सूचित नहीं किया और शुरुआती पॉइंट के पास ही बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. यात्रा की सुरक्षा को लेकर CAPF की 15 कंपनियों और पुलिस की 10 कंपनियों समेत ROP और QRT, रूट डोमिनेशन, लेटरल डिप्लॉयमेंट और SF को हाई-रिज और अन्य स्थानों पर तैनात किया गया था. आयोजकों ने 1 किमी चलने के बाद यात्रा को बंद करने का निर्णय लिया. ये निर्णय लेने से पहले पुलिस से कोई चर्चा नहीं की गई. शेष यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से जारी रही. सुरक्षा में जरा-भी चूक नहीं हुई. हम फुलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराएंगे. 

Advertisement
Advertisement