scorecardresearch
 

हुर्रियत से बातचीत का कोई प्रस्ताव नहींः गृहमंत्री राजनाथ सिंह

बाबा बर्फानी के दर्शन और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हुर्रियत से बातचीत की किसी भी आकलन को खारिज किया है. गृहमंत्री ने कहा कि हुर्रियत से बातचीत का कोई प्रस्ताव नहीं है.

Advertisement
X
गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

बाबा बर्फानी के दर्शन और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हुर्रियत से बातचीत की किसी भी आकलन को खारिज किया है. गृहमंत्री ने कहा कि हुर्रियत से बातचीत का कोई प्रस्ताव नहीं है.

Advertisement

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि हम दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं. उसी तर्ज पर कहना चाहूंगा कि हम पाकिस्तान के साथ दोस्ताना संबंध चाहते हैं.'

राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य होने के बाद ही अफ्स्पा पर कोई फैसला होगा.

गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था गुरुवार को बाबा बर्फानी के दर्शन करेगा. इस जत्थे के साथ गृहमंत्री भी बाबा अमरनाथ के दर्शन करेंगे.

Advertisement
Advertisement