scorecardresearch
 

राजौरी में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया तलाशी अभियान, लोगों को दिया सुरक्षा का भरोसा

राजौरी में रविवार को हुए आतंकी हमले के बाद पूरे जम्मू संभाग में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. अधिकारियों ने हर घर में जाकर लोगों का हाल जाना. साथ ही लोगों को आश्वस्त किया गया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस आपके साथ है. पुलिस ने कहा आपको कोई भी परेशानी होती है या कोई संदिग्ध दिखे, तो तुरंत संपर्क करें.

Advertisement
X
सर्च करते पुलिसकर्मी
सर्च करते पुलिसकर्मी

रविवार को राजौरी में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे जम्मू संभाग में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. इसी के मद्देनजर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सुरक्षाबल सीमावर्ती इलाके और दूरदराज के गांव तक चौकसी बरते हुए हैं. सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी विंग पुंछ के मेंढर में अल्पसंख्यक लोगों के घर गई.

Advertisement

संदिग्ध दिखने पर तुरंत पुलिस से करें संपर्क 

इस दौरान अधिकारियों ने हर घर में जाकर लोगों का हाल जाना. साथ ही आस-पास के इलाके को सर्च किया. वहीं, दूरदराज के रहने वाले लोगों को आश्वस्त किया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस आपके साथ है. आप हमारा संपर्क नंबर अपने पास रखें. अगर, आपको कोई भी परेशानी होती है या कोई संदिग्ध दिखे, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें. 

सुरक्षाबलों की ओर से लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. दरअसल, रविवार को आतंकियों ने राजौरी के डांगरी इलाके में बड़ी घटना को अंजाम दिया था. इसमें हिंदू परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या की गई थी. 

साथ ही 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, सोमवार की सुबह 10 बजे सुबह उसी घर में आईडी विस्फोट हुआ. इसमें 2 बच्चों की मौत हो गई है. इसके बाद सुरक्षा बल इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

Advertisement

LG ने मानी मुआवजे और नौकरी की मांग 

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. LG ने इस मुलााकात के बाद पीड़ित परिवारों की मुआवजे और नौकरी देने की मांग मान ली. इसके बाद पीड़ित परिवार शवों के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गया. अब मंगलवार सुबह 10 बजे हमले में जान गंवाने वालों का अंतिम संस्कार होगा.

Advertisement
Advertisement