एम्स मुद्दे पर जम्मू में जारी क्रमिक भूख हड़ताल का मंगलवार को पांचवां दिन था. एम्स समन्वय समिति के 40 सदस्यों ने अनशन किया.
जम्मू क्षेत्र में एम्स बनाए जाने की मांग को लेकर बनाई गई एम्स समन्वय समिति में शामिल विभिन्न संगठनों के सदस्य बारी-बारी से हड़ताल में शामिल हो रहे हैं. समिति में 70 से अधिक सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक और व्यापारिक संगठन शामिल हैं.
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के शरणार्थियों के संगठन एसओएस इंटरनेशनल के अध्यक्ष राजीव चुनी ने बताया, 'हमने पहले ही जम्मू में एम्स की स्थापना को अपना समर्थन दे दिया है. हमारा संगठन एसओएस इंटरनेशनल पाक अधिकृत कशमीर के शरणार्थियों का प्रतिनिधित्व करता है और एम्स समन्वय समिति का एक हिस्सा भी है. आज हमने भूख हड़ताल पर बैठने का फैसला किया है.'
विस्थापित कश्मीरी पंडितों का संगठन पनून कश्मीर भी समन्वय समिति में शामिल है और आज उन्हें भूख हड़ताल पर बैठना था, लेकिन उनकी बारी टाल दी गई. एम्स समन्वय समिति का गठन एम्स की स्थापना जम्मू की बजाय कश्मीर में किए जाने की खबर आने के बाद किया गया.
एम्स का निर्माण जम्मू में ही किए जाने की अपनी मांग को लेकर एम्स समन्वय समिति ने 12 जून से अनिश्चितकालीन धरना और श्रृंखलाबद्ध भूख हड़ताल शुरू की है. कांग्रेस और जम्मू स्थित अन्य पार्टियों द्वारा समर्थित समन्वय समिति के सदस्य शुक्रवार से तवी पुल पर महराजा हरि सिंह की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे हैं.
इनपुट: भाषा