पिछले कुछ दिनों से लगातार घाटी में हो रही बर्फबारी से रुकी हुई राज्य की यातायात व्यवस्था एकबार फिर से बहाल हो गई है. रविवार को हाइवे को पूरी तरह से खोल दिया गया इससे पहले चार दिन की बारिश और बर्फबारी के कारण हाइवे के कुछ हिस्से को ही खोला गया था. इसके साथ ही श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी विमानों की आवाजाही शुरू हो गई है.
घाटी में बिछी बर्फ की सफेद चादर यहां आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है, टूरिज्म सेक्टर से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि इससे घाटी के पर्यटन को फायदा मिलेगा जो कि पिछले चार महीनों में थम सा गया था. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार से पांच दिनों में बारिश होने की संभावना कम है हालांकि ठंड लगातार बढ़ेगी.
मौसम विभाग अधिकारी सोनम ने कहा कि रात का तापमान -6 तक जा सकता है लेकिन दिन का तापमान सामान्य ही रहेगा. घाटी में चिल्लाकालां के नाम से मशहूर इस बर्फबारी के 40 दिनों के कार्यकाल में पर्यटन को काफी लाभ पहुंचने की उम्मीद है. हालांकि पिछले 48 घंटों से घाटी में बारिश या बर्फबारी नहीं हुई है. मौसम विभाग के अनुसार अभी तक पहलगाम में 10 सेमी. और गुलमर्ग में उससे अधिक बर्फबारी हो चुकी है.