जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में मंगलवार को एक ही दिन में दूसरी बार पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने शाहपुर, किरनी और कसबा सेक्टर में फायरिंग की. पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी शाम करीब 3.50 बजे की गई. पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. भारतीय सेना इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
Jammu & Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Shahpur, Kirni, & Qasba sectors of Poonch district at about 3:50 pm today. Indian Army retaliating.
— ANI (@ANI) October 1, 2019
पाकिस्तान की इस नापाक कार्रवाई में एक नागरिक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलीबारी का करारा जवाब दिया है. सुबह में भी पाकिस्तानी की ओर से पुंछ सेक्टर में गोलीबारी की गई थी.
इससे पहले गांदरबल में मंगलवार को सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. यहां पर चलाए गए ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया. मार गिराए गए आतंकी के पास से हथियार बरामद हुए हैं. इससे पहले 28 सितंबर को भी आतंकी और सेना के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें कई आतंकियों को मार गिराया गया था.
बता दें, पाकिस्तान पिछले कई दिनों से गुरेज सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. इसके जरिए पाकिस्तान घुसपैठ कराने की कोशिशें कर रहा है. अभी हाल में जम्मू क्षेत्र के रामबन जिले के थोर इलाके में सुरक्षबालों और आंतकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे.