जम्मू कश्मीर में आतंकी पुलवामा जैसे आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं. इंटेलिजेंस एजेंसी ने गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है. एजेंसी का कहना है कि आतंकी पुलवामा की तरह फिदायीन हमले को अंजाम देकर सुरक्षाबलों को टारगेट कर सकते हैं.
इंटेलिजेंस एजेंसी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है की 18-19 जनवरी की रात की 3 संदिग्ध लोग जो आतंकी भी हो सकते हैं उनकी मूवमेंट जम्मू कश्मीर के पूंछ इलाके में ट्रैक की गई थी. 26 जनवरी को आतंकी सिक्योरिटी फोर्सेज के ट्रैक पर IED प्लांट कर सकते हैं , या फिदायीन अटैक कर सकते हैं.
आज तक ने अलर्ट की कॉपी एक्सेस की है. उसके मुताबिक 18-19 जनवरी को 3 संदिग्ध लोगों की मूवमेंट पूंछ में मनकोट के कस्ब्लारी में ट्रैक की गई थी. ये तीनों संदिग्ध आतंकी भी हो सकते हैं. इंटेलिजेंस एजेंसी ने आशंका जताई है ये आतंकी सिक्योरिटी फोर्सेज के ट्रैक पर IED प्लांट कर आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इसके अलावा ये सिक्योरिटी फोर्सेज पर फिदायीन हमला भी कर सकते हैं. ऐसे में इंटेलिजेंस एजेंसी ने सुरक्षाबलों से पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने और विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा है.
पुलवामा हमले में शहीद हुए थे 40 जवान
पुलवामा में फरवरी 2019 को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. आतंकियों ने सीआरपीएफ काफिले पर फिदायीन हमला किया था. आतंकी ने कार में विस्फोटक लेकर काफिले की बस में टक्कर मार दी थी. इस हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी और जैश के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था.