गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर एक यूजर के ट्वीट का जबाव देते हुए यह साफ-साफ कहा है कि हर कश्मीरी आतंकवादी नहीं होता. असल में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले से नाराज एक महिला ने गृहमंत्री को ट्विटर पर टैग करते हुए कहा था कि अभी कश्मीरियत की फिक्र किसे है? आपको उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है.
Ms Kalra I certainly do. It is absolutely my job to ensure peace & tranquility in all parts of the country. All Kashmiris are not terrorists https://t.co/YdTnjDND9i
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 11, 2017
इस ट्वीट का जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने लिखा, 'देश के हर हिस्से में सुरक्षा देना मेरी जिम्मेदारी है, साथ ही उन्होंने कहा है कि हर कश्मीरी आतंकी नहीं होता है'. राजनाथ सिंह के इस ट्वीट के जवाब में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लिखा है कि आपके मन में हमारे लिए सम्मान है और मैं इसके लिए आपका सम्मान करता हूं. आपको ऐसी राजनीतिक नेतृत्व के लिए धन्यवाद.’
Bravo @rajnathsingh ji. You have my respect & admiration. I salute you. Thank you for your statesmanship & leadership today. https://t.co/At2daqlnEI
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) July 11, 2017
सोमवार की शाम जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर एक आतंकी हमला हुआ जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 19 यात्री घायल हो गए. सभी राजनीतिक पार्टियों ने हमले की कड़ी निंदा की है.