जम्मू-कश्मीर में रहने वालों के लिए एक खुशखबरी है. सरकार ने जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों को स्वास्थ्य बीमा देने का ऐलान किया है. सरकार ने प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये का यूनिवर्सल हेल्थ इंश्योरेंस कवर देने की घोषणा की है.
सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश के सभी निवासियों को यूनिवर्सल हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज मुहैया कराने वाले जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य योजना की घोषणा की है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य योजना के तहत केंद्र शासित प्रदेश के सभी निवासियों को यूनिवर्सल हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज मिलेगी. इसे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ लागू किया जाएगा.'
अधिकारियों ने स्वास्थ्य योजना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसमें जम्मू-कश्मीर की सरकारी सेवाओं के कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मचारी और उनके परिवार भी शामिल होंगे. जिस तरह आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वार्षिक तौर पर प्रति परिवार 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलता है, उसी तर्ज पर जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य योजना में लाभ दिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार इस योजना का लगभग 15 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा, जबकि पहले से ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5.97 लाख से अधिक परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल रहा है. इसमें कोरोना, कैंसर और किडनी जैसी बीमारियों के इलाज के लिए भी बीमा मिलेगा.