scorecardresearch
 

J-K: अमरनाथ के बाद डोडा में बादल फटा, कई गाड़ियां तबाह, हाईवे ब्लॉक

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के ठठरी में आज सुबह बादल फट गया. इससे बाढ़ के हालात बन गए. कई गाड़ियां मिट्टी में धंस गईं. हालांकि कोई भी हताहत नहीं हुआ है.

Advertisement
X
डोडा में बादल फटने से कई गाड़ियां मिट्टी में धंस गईं (फोटो-ANI)
डोडा में बादल फटने से कई गाड़ियां मिट्टी में धंस गईं (फोटो-ANI)

अमरनाथ के बाद जम्मू-कश्मीर के डोडा गुंटी वन में बादल फट गया. इसके चलते बाढ़ के हालात बन गए. लिहाजा कई गाड़ियां मिट्टी में धंस गईं. इतना ही नहीं हाईवे ब्लॉक हो गए. बताया जा रहा है बाढ़ का पानी आर्मी कैंप में भी घुस गया. हालांकि अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि इलाके के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. 

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि ठठरी बेल्ट के गुंटी वन क्षेत्र में सुबह करीब चार बजे बादल फटा, जिसके चलते भारी बाढ़ आ गई.  इस वजह से कुछ वाहन कीचड़ में फंस गए. कुछ समय के लिए हाईवे ब्लॉक हो गया था, लेकिन अब इसे यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है.

ठठरी में बादल फटने से सड़कों पर पानी भर गया. लिहाजा आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. वहीं प्रशासन की ओर से राहत कार्य चलाया जा रहा है. जो गाड़ियां मिट्टी में धंस गई हैं, उन्हें जेसीबी के जरिए बाहर निकाला जा रहा है, इसके साथ ही सड़कों से मलबा हटाया जा रहा है. 

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि बादल फटा था, लेकिन गनीमत रही कि इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. हालांकि बाजार और दुकानों से सामने मलबा एकत्र हो गया है. जिसे हटाने का काम किया जा रहा है.

Advertisement

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement