scorecardresearch
 

अमरनाथ यात्रा 2016 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीके त्रिपाठी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक प्रक्रिया की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Advertisement
X
दो जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा
दो जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

Advertisement

इस साल होने वाली पवित्र तीर्थ अमरनाथ यात्रा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. यह रजिस्ट्रेशन बालटाल और चंदनवाड़ी दोनों मार्गों से अमरनाथ गुफा जाने के लिए तय 432 बैंकों की शाखाओं के माध्यम से होगा.

दोनों ही मार्गों से 48 दिन की यह यात्रा दो जुलाई से शुरू होगी और 18 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी. श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीके त्रिपाठी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक प्रक्रिया की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक स्वास्थ्य प्रमाणपत्र देना होगा. तय बैंक शाखाओं में डॉक्टरों या मेडिकल संस्थान द्वारा जारी और संबद्ध राज्य सरकार द्वारा अधिकृत प्रमाणपत्र स्वीकार किए जाएंगे.

यात्रा 2016 के लिए वही स्वास्थ्य प्रमाणपत्र वैध माने जाएंगे जो 10 फरवरी या उसके बाद जारी किए गए हों. त्रिपाठी ने बताया कि 13 साल से कम और 75 साल से ज्यादा उम्र के लोग और छह सप्ताह से अधिक गर्भवती महिलाओं को रजिस्ट्रेशन की अनुमति नहीं होगी.

Advertisement
Advertisement