पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए जा रहे चार अन्य तीर्थयात्रियों की हृदय गति रुक जाने के कारण मृत्यु हो गई. इसके साथ ही इस साल इस यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या अब तक 22 हो गई है.
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम अनंतनाग जिले में पहलगाम गुफा मार्ग में पंजतरणी में दिल्ली निवासी सतपाल गोगयाल (47) की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पंजाब के रहने वाले 29 वर्षीय अमनदीप की पवित्र गुफा के पास हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई.
अधिकारियों के मुताबिक मणिपुर के 60 वर्षीय राम अवतार की पंजतरणी शिविर में, जबकि महाराष्ट्र के बानु दास की बाल्टाल में हार्ट अटैक से मौत हो गई. 2 जुलाई से शुरू हुई इस यात्रा के दौरान अब तक मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंच गई है. मरने वालों में क्रेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान भी शामिल है.
अब तक 2.40 लाख तीर्थयात्री इस पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं. इस बीच, तीर्थयात्रियों के नए जत्थे को बाल्टाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर शनिवार सुबह आगे बढ़ने की इजाजत दे दी गई. इससे पहले गुरुवार रात को बादल फटने के बाद बाल्टाल मार्ग पर यात्रा को रोक दिया गया था.