इस साल की अमरनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर टिकटों की एडवांस ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है. नीलग्रथ- पंजतरणी और पहलगाम- पंजतरणी मार्ग पर किराया प्रति व्यक्ति क्रमश: 1950 रुपये और 4190 रुपये होगा.
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. के. त्रिपाठी ने बताया, ‘इस साल के अमरनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर टिकटों की अग्रिम ऑनलाइन बुकिंग 20 मार्च से शुरू हो गई है. श्राइन बोर्ड ने नीलग्रथ-पंजतरणी-नीलग्रथ सेक्टर में हवाई सेवा मुहैया कराने के लिए पवन हंस लिमिटेड और ग्लोबल वेक्ट्रा हेलिकॉर्प्स लिमिटेड के साथ तथा पहलगाम-पंजतरणी-पहलगाम सेक्टर पर हवाई सेवाओं के लिए हिमालयन हेली सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर व्यवस्थाएं की हैं.’
दक्षिण कश्मीर में हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं में मौजूद पवित्र अमरनाथ गुफा की 59 दिनों की यह यात्रा दो मार्गों के जरिए दो जुलाई से शुरू होकर 29 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन खत्म होगी.