उत्तरी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनाइक ने सोमवार को कहा कि सेना को आतंकवादियों द्वारा 28 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को बाधित करने का प्रयास किए जाने की जानकारी मिली है.
परनाइक ने उत्तरी कमान के स्थापना दिवस के मौके पर बताया, ‘हमें जो खुफिया जानकारी मिली है , उसके अनुसार आतंकवादी यात्रा को बाधित करना चाहते हैं.’ हालांकि उन्होंने कहा कि यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि इस प्रकार की धमकियां कहां से आ रही हैं और आतंकवादी किस प्रकार तीर्थयात्रियों पर हमला करने की कोशिश कर सकते हैं.
उन्होंने कहा, ‘इस प्रकार की चेतावनियां आ रही हैं लेकिन ये लोग कौन हैं और कहां से आ रहे हैं , कैसे वे हमला करेंगे , यह कोई नहीं जानता.’ जनरल ने कहा कि बलों को बेहद चौकस रहने और असामाजिक तत्वों द्वारा किए जाने वाले ऐसे किसी भी प्रयास को नाकाम करने की जरूरत है.
परनाइक ने कहा, ‘एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. हमारे एकीकृत कमान और अभियान समूहों की बैठकें हुई हैं. हमने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए स्थापित ‘आपरेशन’ शिव के तहत भी बैठकें की हैं. हम तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षा प्रबंधों पर विचार विमर्श करते हैं और यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए योजना बनायी गयी है.’
परनाइक ने बताया, ‘हमें चौकस रहने की जरूरत है और हमें उन्हें ऐसा कोई मौका नहीं देना है जिससे वह ऐसी किसी घटना को अंजाम दे सकें.’ जनरल ने हालांकि स्वीकार किया कि मानवीय रूप से यह काफी मुश्किल होगा कि यात्रा के लिए आने वाले हर तीर्थयात्री पर नजर रखी जाए. उन्होंने कहा, ‘यात्रा के लिए आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखना बहुत मुश्किल है.
पवित्र अमरनाथ यात्रा इस साल 28 जून से शुरू होगी.