scorecardresearch
 

बारिश और भूस्खलन के कारण तीन दिन से बंद थी यात्रा

अमरनाथ यात्रा तीन दिनों तक बंद रहने के बाद कश्मीर के बालटाल मार्ग से पुन: शुरू हो गई है. रविवार को 1,514 तीर्थयात्रियों का नया जत्था जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो गया.

Advertisement
X

अमरनाथ यात्रा तीन दिनों तक बंद रहने के बाद कश्मीर के बालटाल मार्ग से पुन: शुरू हो गई है. रविवार को 1,514 तीर्थयात्रियों का नया जत्था जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो गया.

यात्रियों का नया जत्था रवाना
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जम्मू में बताया- "रविवार तड़के 4.45 बजे 1,514 यात्रियों का एक जत्था भगवती नगर यात्री निवास (जम्मू) से रवाना हुआ. अब तक 2,40,000 से ज्यादा यात्री अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं."

भूस्खन के कारण मार्ग था बंद
बालटाल आधार शिविर की ओर जाने वाला श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग कुल्लन, गगनगिर और सोनमर्ग गांवों में भूस्खलन के चलते पिछले तीन दिनों से बंद था. भूस्खलन में तीन लोगों की जानें गईं.

29 अगस्त तक चलेगी यात्रा
जम्मू एवं कश्मीर के गांदरबल जिला के जिला प्रशासन अधिकारी ने बताया- "राजमार्ग से पुन: आवाजाही बहाल कर दी गई है." दो जुलाई को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 29 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा और रक्षा बंधन के साथ संपन्न होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement