scorecardresearch
 

अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना, अमित शाह भी करेंगे दर्शन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी 30 जून को कश्मीर घाटी के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे. एक जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा से एक दिन पहले शाह 30 जून को बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे.

Advertisement
X
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो-PTI)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

अमरनाथ की यात्रा सोमवार से शुरू हो रही है. अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रविवार को रवाना हो गया. यह जत्था सोमवार को पवित्र गुफा में दर्शन करेगा. जम्मू यात्री निवास से राज्यपाल के सलाहकार के. के शर्मा ने जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. नई व्यवस्था के तहत यात्री बालटाल और पहलगाम रूट से जा सकेंगे. दोनों रास्तों पर सख्त पहरा है. आतंकी खतरे को देखते हुए अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा में 40 हजार जवान तैनात किए गए हैं. सेना की स्पेशल क्विक एक्शन टीम भी लगाई गई. एक जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा 15 अगस्त तक चलेगी. इस दौरान ढाई लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने की उम्मीद है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी 30 जून को कश्मीर घाटी के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे. सूत्रों के एक जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा से एक दिन पहले शाह 30 जून को बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री श्रीनगर में एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे, जिसमें सेना, राज्य पुलिस, अर्धसैनिक बल, राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि गृहमंत्री अपने दौरे के दौरान राज्य के जम्मू और लद्दाख क्षेत्र का दौरा नहीं करेंगे, क्योंकि उन्हें उसी दिन (30 जून को) वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरनी है. घाटी में अपनी यात्रा के दौरान शाह पार्टी की किसी भी बैठक में भाग नहीं लेंगे.

इससे पहले 26 जून को दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने अधिकारियों को अमरनाथ यात्रा के लिए चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजाम करने के आदेश दिए थे. अमित शाह ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा था और श्रद्धालुओं के लिए हिंसा और गड़बड़ी मुक्त यात्रा मुहैया कराने को कहा था. अमित शाह ने कहा कि इस दौरान किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और हर हाल में स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर फॉलो किया जाना चाहिए, उन्होंने सीनियर अधिकारियों को खुद व्यवस्थाओं का जायजा लेने को कहा.

गृह मंत्रालय ने अधिकारियों से कहा है कि वे यात्रा को सफल बनाने के लिए आधुनिक तकनीक और गैजेट्स का इस्तेमाल करें. अमित शाह ने यात्रियों की सुविधाओं पर जोर देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के जत्थे को वक्त पर और पूरी सुविधा के साथ रवाना किया जाना चाहिए. इसके अलावा बेस कैंपों में उन्होंने यात्रियों को पूरी सुविधा मुहैया कराने को कहा. गृह मंत्री ने अमरनाथ यात्रा के दौरान मौसम की गड़बड़ियों से निपटने के लिए सैन्य बलों को खास तौर पर तैयार रहने को कहा. अमित शाह ने कहा कि आकस्मिक और आपदा से निपटने के लिए विशेष ट्रेनिंग प्राप्त बलों को तैयार रहना चाहिए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement