आतंकवादी अमरनाथ यात्रा के दौरान किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. भारतीय सेना का दावा है कि करीब 200 से 225 आतंकियों का जत्था सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक, आतंकवादी अमरनाथ यात्रा के दौरान किसी भयंकर कांड को अंजाम देकर दहशत फैलाना चाहते हैं. इसके लिए आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में LoC के निकट घुसपैठ की तैयारी कर रहे हैं.
सेना ने बढ़ाई सुरक्षा
आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए भारतीय सेना ने पूरी तरह कमर कस ली है. सेना ने आतंकियों से निपटने के लिए 'ऑपरेशन शिवा' शुरू किया है. LoC पर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.
बाबा बर्फानी के दर्शन का सिलसिला जारी
गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है और बाबा बर्फानी के दर्शन का सिलसिला जारी है. खतरे की आशंका के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है.