scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर: अमरीन के परिजनों से मिलीं महबूबा मुफ्ती, कहा- बिगड़ते जा रहे हालात

जम्मू कश्मीर की टीवी अभिनेत्री अमरीन की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अमरीन के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की है.

Advertisement
X
महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घाटी और दिल्ली के बीच की दूरी बढ़ी- महबूबा मुफ्ती
  • कहा- हर गुजरते दिन के साथ बिगड़ रहे हालात

जम्मू कश्मीर की टीवी अभिनेत्री अमरीन भट्ट की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को अमरीन के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की. अमरीन के परिजनों से मुलाकात के बाद पूर्व  महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन पर निशाना साधा.

Advertisement

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि LG एडमिन की ओर से किसी ने भी अमरीन के परिजनों से मुलाकात करने की जहमत नहीं उठाई. उन्होंने कहा कि अमरीन अपने परिवार की इकलौती कमाने वाली सदस्य थी. वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष करती रही. महबूबा मुफ्ती ने ये उम्मीद जताई कि सरकार उसके हालात देखते हुए मदद करेगी.

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर भी जमकर निशाना साधा. महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर बाहुबली नीति अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि इससे कश्मीर में कुछ हासिल नहीं हुआ. उल्टे घाटी और दिल्ली के बीच की दूरी बढ़ी है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने यहां ऐसे हालात बना दिए हैं जो हर गुजरते दिन के साथ बिगड़ती जा रही है.

पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि हर दिन निर्दोष लोगों की हत्या हो रही है. गौरतलब है कि बडगाम जिले के जदूरा हिशरू इलाके में आतंकियों ने टीवी अभिनेत्री अमरीन भट्ट पर फायर झोंक दिया था. आतंकियों की गोली से अमरीन की मौत हो गई थी. इस घटना में अमरीन का 10 साल का भतीजा भी घायल हो गया था.

Advertisement

बता दें कि अमरीन के भतीजे को हाथ में गोली लगी थी. आतंकियों की गोली से घायल अमरीन और उनके भतीजे को अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टर्स ने अमरीन को मृत घोषित कर दिया था. सुरक्षाबलों ने अमरीन की हत्या में शामिल दो आतंकियों को मार गिराया है.

 

Advertisement
Advertisement