scorecardresearch
 

J-K: टारगेट किलिंग के बाद सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट, जम्मू में CRPF के 1800 अतिरिक्त जवानों की तैनाती

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक जम्मू में आतंकी हमले के इनपुट के बाद केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. गृह मंत्रालय के निर्देश पर अतिरिक्त सुरक्षा बल जम्मू कश्मीर भेजे गए हैं. सीआरपीएफ के 1800 (18 कंपनियां) अतिरिक्त जवान पुंछ और राजौरी तैनात किए जाएंगे. इसमें से 1000 जवान दिल्ली से भेजे गए हैं.

Advertisement
X
CRPF की 10 कंपनियां दिल्ली से भेजी गई हैं (File Photo)
CRPF की 10 कंपनियां दिल्ली से भेजी गई हैं (File Photo)

साल के पहले ही दिन जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हिंदू परिवारों पर हुए आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है. जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमले के बारे में खुफिया जानकारी मिली है. जिसको लेकर सुरक्षाबल सतर्क हो गए हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जिसमें पुंछ और राजौरी में सीआरपीएफ की लगभग 18 कंपनियां तैनात की जाएंगी. जिनमें से 10 कंपनियां दिल्ली से भेजी गई है. दोनों क्षेत्रों के चप्पे-चप्पे पर सेनाबल तैनात रहेगा, ताकि फिर से आतंकी किसी हिंदू परिवार को यहां निशाना न बना सके.

Advertisement

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक जम्मू में आतंकी हमले के इनपुट के बाद केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. गृह मंत्रालय के निर्देश पर अतिरिक्त सुरक्षा बल जम्मू कश्मीर भेजे गए हैं. सीआरपीएफ के 1800 (18कंपनियां) अतिरिक्त जवान पुंछ और राजौरी तैनात किए जाएंगे. इसमें से 1000 जवान दिल्ली से भेजे गए हैं.

बता दें कि 1 जनवरी रविवार को आतंकियों ने राजौरी के धांगरी इलाके में कई हिंदू परिवारों पर गोलीबारी की थी. आतंकियों ने यहां पहले परिवार से आधार कार्ड मांगा, फिर उनकी पहचान कर गोलीबारी की थी. पुलिस ने बताया था कि करीब 7:15 बजे हायर सेकेंड्री स्कूल, डांगरी के पास इस हमले में एक महिला और एक बच्चे समेत एक हिंदू परिवार के 7 लोग घायल हो गए. बाद में 4 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य का इलाज जीएमसी राजौरी में चल रहा है. वहीं सोमवार को भी आतंकी हमला हुआ. जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हुए.

Advertisement

संदिग्ध दिखने पर तुरंत पुलिस से करें संपर्क

इससे पहले जम्मू पुलिस ने पीड़ित परिवारों के घर जाकर लोगों का हाल जाना. साथ ही आस-पास के इलाके को सर्च किया. वहीं, दूरदराज के रहने वाले लोगों को आश्वस्त किया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस आपके साथ है. आप हमारा संपर्क नंबर अपने पास रखें. अगर, आपको कोई भी परेशानी होती है या कोई संदिग्ध दिखे, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें.

LG ने मानी मुआवजे और नौकरी की मांग

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. LG ने इस मुलााकात के बाद पीड़ित परिवारों की मुआवजे और नौकरी देने की मांग मान ली. इसके बाद पीड़ित परिवार शवों के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गया. अब मंगलवार सुबह 10 बजे हमले में जान गंवाने वालों का अंतिम संस्कार होगा.

Advertisement
Advertisement