Amit Shah Kashmir Visit: गृहमंत्री अमित शाह अगले 3 दिन तक जम्मू-कश्मीर में रहेंगे. अनुच्छेद 370 हटने के बाद शाह का ये पहला कश्मीर दौरा है. शाह की यात्रा का मकसद राज्य के विकास कार्यों की समीक्षा बताया जा रहा है, लेकिन जिन हालातों में उनका ये दौरा हो रहा है, उसे देखते हुए उनकी ये यात्रा को काफी अहम मानी जा रही है.
पाकिस्तान को संदेश देने की कोशिश!
शाह का ये दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है, जब पिछले कुछ दिनों से घाटी में आतंकी मजदूरों और अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं. आतंकी हमलों के बाद लोगों में खौफ भी बढ़ गया है. कई प्रवासी मजदूर और अल्पसंख्यक हिन्दू घाटी छोड़कर भी जा रहे हैं. ऐसे में शाह का दौरा अल्पसंख्यकों में भरोसा जगा सकता है. ऐसे में शाह के दौरे के जरिए पाकिस्तान को ये संदेश देने की कोशिश भी होगी कि वो कितना ही आतंक फैलाए, भारत अपने लोगों का हौसला हिलने नहीं देगा.
अपने तीन दिन के दौरे में शाह आतंकियों के निशाने पर आकर अपनों को खोने वाले पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात करेंगे. शाह कश्मीरी पंडित माखन लाल बिंदरू, सुपिंदर कौर और 7 अक्टूबर को शहीद हुए 25 साल के एसआई अहमद मीर के परिजनों से मिलेंगे. बताया जा रहा है कि शाह पहले इनके घर जाकर ही इनसे मुलाकात करना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते एजेंसियों ने ऐसा न करने की सलाह दी.
इतना ही नहीं, शाह का ये दौरा ऐसे समय में भी हो रहा है जब पीओके में पाकिस्तान का विरोध बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के बीच तनातनी चल रही है. ऐसे में शाह के दौरे को आतंक पर आखिरी वार की तैयारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-- ड्रोन, स्नाइपर्स और स्पीड बोट, अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे पर अभूतपूर्व किलाबंदी
राजभवन में एक बड़ी बैठक करेंगे शाह
अमित शाह शनिवार को श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतरेंगे. वहां शारजाह-श्रीनगर की पहली फ्लाइट का शुभारंभ करेंगे और इसके बाद यहां से सीधे राजभवन जाएंगे. राजभवन में शाह की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों के साथ एक अहम बैठक होगी.
इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, रॉ चीफ सामंत कुमार गोयल, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह, आईबी चीफ अरविंद कुमार, सीआरपीएफ और एनआईए के डीजीपी कुलदीप सिंह, एनएसजी के डीजीपी एमए गणपति, बीएसएफ के डीजीपी पंकज सिंह और आर्मी कमांडर शामिल होंगे. जम्मू और कश्मीर दोनों जगह के आईजी भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. इस बैठक में आतंक के खिलाफ रणनीति को लेकर चर्चा हो सकती है.
गृहमंत्री अमित शाह के कश्मीर दौरे पर 'आतंकी नज़र'!
रिपोर्ट: @kamaljitsandhu/@ashraf_wani#Khabardar #JammuKashmir (@swetasinghAT) pic.twitter.com/WGldR0WDEz
— AajTak (@aajtak) October 22, 2021
चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा...
शाह के दौरे को देखते हुए श्रीनगर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हर गाड़ी को चेक किया जा रहा है और आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
SKICC सेंटर श्रीनगर की मशहूर डल झील के किनारे पर बना है. शाह का ज्यादातर वक्त यहीं गुजरेगा. यहां सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ ने डल झील में अपनी खास टीम को उतार दिया है. श्रीनगर के डीआईजी सुजीत के. सिंह ने बताया कि ब्लैक कैट कमांडो और क्यूआर टीम को तैनात किया गया है. सारा इलाका ड्रोन ग्रिड में बांट दिया गया है और सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि पहली बार पूरे शहर में स्नाइपर्स तैनात हैं जो दूर से ही मार सकते हैं.
शाह के एजेंडे में और क्या है?
शाह के दौरे को विकास कार्य की समीक्षा के बहाने रुकी हुई राजनीतिक गतिविधियों को दोबारा शुरू करने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि शाह पहले जम्मू-कश्मीर में सर्वदलीय बैठक भी करने वाले थे, लेकिन कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों के इनकार के बाद इस प्लान को टाल दिया गया. अमित शाह 24 अक्टूबर को जम्मू भी जाएंगे, जहां वो एक रैली को संबोधित करेंगे.
(आजतक ब्यूरो)