जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आर्मी के एक दल के ऊपर हमला किया गया है. सेना का एक दल कुपवाड़ा से श्रीनगर जा रहा था, तभी आतंकवादियों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी.
हालांकि, घटना में किसी के मौत की खबर नहीं है. एक जवान मामूली रूप से घायल हुआ है. हमले के बाद आतंकी वहां से फरार होने में कामयाब हो गए. सेना ने घटना की जगह को चारों तरफ से घेर दिया है और आतंकियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
उधर, वादीपोरा में आतंकियों की फायरिंग में बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल सतिंदर सिंह घायल हो गए हैं.
BSF head constable injured in firing by terrorists in Wadi Pora of Kashmir's Langate. (visuals from the area deferred by unspecified time) pic.twitter.com/B2xRU5augX
— ANI (@ANI_news) November 26, 2016