
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पिछले 4 दिन से चल रहे सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में शनिवार को एक आतंकी ढेर हो गया है. कोकरनाग के जंगल में आतंकी की बॉडी ड्रोन से देखी गई है. यहां तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी. वहीं आज बारामूला में भी 3 आतंकी ढेर किए हैं. जिनकी मदद पाकिस्तान आर्मी कर रही थी. सेना ने आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. अनंतनाग में पिछले 4 दिन से ऑपरेशन जारी है. जहां आज एक आतंकी ढेर हुआ, वहीं बाकी आतंकियों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.
अनंतनाग के हाई एल्टीट्यूड एरिया में चारों तरफ पहाड़ियां, बड़ी-ब़ड़ी झाड़ियां और उसमें खूंखार आतंकी छिपे हुए हैं. पिछले 4 दिनों से अनंतनाग के ये जंगल गोलियों की आवाज से कांप रहे हैं. दहशतगर्दों के खात्मे के लिए जमीन से लेकर आसामान तक मिशन जारी है.
ड्रोन से टारगेट लॉक फिर हैवी बमबारी
अनंतनाग जैसे इलाकों में ऑपरेशन को अंजाम देना बेहद ही चुनौतीपूर्ण होता है. यहां की भौगौलिक स्थितियां ऐसी हैं कि हर जगह आसानी से नहीं पहुंचा जा सकता. इसीलिए सेना ने आतंकियों के ठिकाने को निशाना बनाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया है. पहले ड्रोन से टारगेट लॉक किया और फिर हैवी बमबारी की गई. कोकरनाग के जंगलों पर छिपे आतंकियों पर ड्रोन से बम बरसाए गए.
हेलिकॉप्टर से भी आतंकियों पर नजर
आतंकी ऊंचाई वाले इलाके में छुपे हैं. घने जंगलों और पहाड़ियों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. सुरक्षाबल के जवान सैकड़ों फीट नीचे हैं. ड्रोन के साथ-साथ हेलिकॉप्टर का भी इस्तेमाल हो रहा है. सेना के हेलिकॉप्टर इस इलाके की निगेहबानी कर रहे हैं जहां आतंकी छुपे हैं.
पहाड़ी इलाके पर रॉकेट लॉन्चर से अटैक
भारतीय जवानों ने पहाड़ी वाले इलाके पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया. सेना के 10 स्पेशलाइज्ड दस्ते लगातार एक्शन में हैं. नॉर्दन कमान चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचे पर पूरे ऑपेरशन का जाएजा लिया. 2018 के बाद ये सबसे भीषण मुठभेड है. जिसमें सेना ने तीन अफसर खोए हैं, लेकिन सेना के जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ऑपरेशन तेज कर दिया है.
सरहद पार से घुसपैठ, तीन आतंकी ढेर
अनंतनाग में आतंकवादियों के सफाए के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. इधर, उरी में भी सेना और आतंकियों का आमना सामना हो गया. सरहद पार से 3 आतंकी घुसपैठ करके देश की सीमा में घुसे और जब घुसे तो जवानों फायरिंग की. जिसमें तीनों आतंवादी ढेर हो गए. इन आतंकियों की मदद पाकिस्तान की सेना कर रही थी.
आतंकियों का ऐसे हुआ शूरवीरों से सामना
आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन अनंतनाग तो चल ही रहा था, उधऱ बारामूला में भी सुरक्षाबलों से आतंकियों का आमना सामना हो गया. आतंकवादियों का देश के सूरवीरों से सामना हुआ तो दोनों तरफ से क्रॉस फायरिंग शुरू हो गई. जब दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हुई तो एक-एक करके 3 आतंकवादियों को खात्मा हो गया. बारामूला में जिस जगह आतंकियों को ढेर किया गया है, वो लाइन ऑफ कंट्रोल से बेहद करीब है, जिन 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है, उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं.
पाकिस्तान की ओर से कवरफायर
सेना और जम्मू-कश्मरी पुलिस को इस बात की पुख्ता जानकारी थी कि बारामूला के उरी सेक्टर में कुछ आतंकी घुसपैठ करके देश की सीमा में घुस रहे हैं. खबर मिलते ही सुबह-सुबह सेना और पुलिस ने अभियान शुरू किया और एक एक करके तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आतंकियों के खात्मे के बाद जब उनकी डेड बॉडी को रिकवर की जा रही थी, तब पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई, हालांकि पाकिस्तानी गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन पाकिस्तान का आतंकपरस्त चेहरा एकबार फिर दुनिया के सामने आ गया, अपने बयान में सेना ने ये भी बताया कि उरी सेक्टर में अभी ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है. सर्च अभियान जारी है.
किश्तवाड़ में दहशतगर्दों की प्रॉपर्टी पर चलेगा बुलडोजर!
मिलिट्री, पैरामिलिट्री और कश्मीर पुलिस का आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है. अनंतनाग में जो आतंकी जंगलों और पहाड़ों को हाइडाउट बनाकर छुपे हैं. आतंकियों से लड़ाई सिर्फ बंदूक की नाल पर नहीं हो रही है. आर्थिक मोर्चे पर उनकी कमर टूट रही है.. किश्तवाड़ पुलिस ने 13 आतंकवादियों को चिह्नित किया और उनकी प्रॉपर्टी जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी.
PoK से ऑपरेट कर रहे आतंकी
पुलिस की मानें तो ये वो आतंकी हैं, जो पीओके से ऑपरेट करते हैं. जिन आतंकवादियों के घर नोटिस लगाया गया है, उन्हें 30 दिन का समय भी दिया गया है. अगर तय समय के अंदर वो नहीं आए तो उनकी संपत्तियों को जब्त किया जा सकता है, या बुलडोजर भी चल सकता है. कानूनी नोटिस लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान जब किश्तवाड़ पहुंचे, तो आतंकियों के घर उनके परिजन मिले. पुलिस ने उन्हें नोटिस दिखाया और फिर दरवाजे पर चस्पा कर दिया. साथ ही आगाह भी किया वो तय तारीख पर हाजिर हों.