चीन द्वारा लदाख इलाके के चमूर क्षेत्र में घुसपैठ किये जाने के विरोध में जम्मू में स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और चीनी प्रधानमंत्री का पुतला जलाया.
जम्मू के लोगों का कहना था कि चीन लगातार लदाख इलाके में अपनी फौजों को भेजकर घुसपैठ या फिर भारत इलाके में अपनी दादागिरी दिखा रहा है, जिसका जवाब देने की जरूरत है.
साथ ही प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि भारत सरकार को चीन के साथ सभी रिश्तों को तोड़ लेना चाहिए और जब तक चीन घुसपैठ की कोशिशें बंद नहीं करता, तब तक कोई भी बातचीत या रिश्ते ना रखे जाए.