scorecardresearch
 

NIT विवादः अनुपम खेर बोले- रिश्तेदारों से मिलने और मंदिर जाने से भी रोका

एनआईटी श्रीनगर के छात्रों से मिलने जा रहे फिल्म अभिनेता अनुपम खेर को रविवार सुबह पुलिस ने एयरपोर्ट पर ही रोक दिया. पुलिस ने उन्हें एनआईटी न जाने के लिए कहा है.

Advertisement
X

Advertisement

एनआईटी श्रीनगर के छात्रों से मिलने जा रहे फिल्म अभिनेता अनुपम खेर को रविवार सुबह पुलिस ने एयरपोर्ट पर ही रोक दिया. पुलिस ने उन्हें एनआईटी न जाने के लिए कहा है.

रिश्तेदारों से मिलने और मंदिर जाने से भी रोका
श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद वापस दिल्ली लौटे अनुपम खेर और अशोक पंडित ने कहा कि रोक की वजह से हम शहर में दाखिल नहीं हो सके. हमें पाबंदी का आदेश दिखाया गया. इस वजह से हम अपने रिश्तेदारों से नहीं मिल सके और न ही मंदिरों में दर्शन करने जा सके. सरकारी आदेश दिखाकर हमें वापस भेज दिया गया. दोनों लोगों ने कहा कि हमने महसूस किया है कि छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई सही नहीं थी. हम गैर कश्मीरी छात्रों के संघर्ष के साथ हैं.

Advertisement

इससे पहले अनुपम खेर ने कहा था कि एनआईटी श्रीनगर के छात्रों को नैतिक समर्थन देना बेहद जरूरी है और वह एक भारतीय नागरिक के नाते एनआईटी के छात्रों से मिलने के लिए श्रीनगर जा रहे हैं.

क्यों शुरू हुआ विवाद?
31 मार्च को एनआईटी कैंपस में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में भारत की हार के बाद कश्मीरी बच्चों के भारत विरोधी और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने को लेकर विवाद हो गया था। इसका गैर कश्मीरी बच्चों ने विरोध किया तो कश्मीरी बच्चों ने फर्स्ट ईयर के कुछ स्टूडेंट्स की पिटाई की थी. इसके बाद गैर कश्मीरी छात्राओं ने कथि‍त तौर पर कुछ कश्मीरी छात्राओं की पिटाई की और राष्ट्रगान गाते हुए कैंपस में तिरंगा फहराया.

Advertisement
Advertisement