एनआईटी श्रीनगर के छात्रों से मिलने जा रहे फिल्म अभिनेता अनुपम खेर को रविवार सुबह पुलिस ने एयरपोर्ट पर ही रोक दिया. पुलिस ने उन्हें एनआईटी न जाने के लिए कहा है.
Landed in Srinagar. 'HOME' away from home. Will go to #NITSrinagar & meet the students & give them a warm hug & a special gift.:)
— Anupam Kher (@AnupamPkher) April 10, 2016
रिश्तेदारों से मिलने और मंदिर जाने से भी रोका
श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद वापस दिल्ली लौटे अनुपम खेर और अशोक पंडित ने कहा कि रोक की वजह से हम शहर में दाखिल नहीं हो सके. हमें पाबंदी का आदेश दिखाया गया. इस वजह से हम अपने रिश्तेदारों से नहीं मिल सके और न ही मंदिरों में दर्शन करने जा सके. सरकारी आदेश दिखाकर हमें वापस भेज दिया गया. दोनों लोगों ने कहा कि हमने महसूस किया है कि छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई सही नहीं थी. हम गैर कश्मीरी छात्रों के संघर्ष के साथ हैं.
इससे पहले अनुपम खेर ने कहा था कि एनआईटी श्रीनगर के छात्रों को नैतिक समर्थन देना बेहद जरूरी है और वह एक भारतीय नागरिक के नाते एनआईटी के छात्रों से मिलने के लिए श्रीनगर जा रहे हैं.
#Visuals: Anupam Kher stopped at Srinagar airport by J&K police officials & asked not to visit #NITSrinagar pic.twitter.com/4kU8dmznCq
— ANI (@ANI_news) April 10, 2016
क्यों शुरू हुआ विवाद?
31 मार्च को एनआईटी कैंपस में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में भारत की हार के बाद कश्मीरी बच्चों के भारत विरोधी और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने को लेकर विवाद हो गया था। इसका गैर कश्मीरी बच्चों ने विरोध किया तो कश्मीरी बच्चों ने फर्स्ट ईयर के कुछ स्टूडेंट्स की पिटाई की थी. इसके बाद गैर कश्मीरी छात्राओं ने कथित तौर पर कुछ कश्मीरी छात्राओं की पिटाई की और राष्ट्रगान गाते हुए कैंपस में तिरंगा फहराया.