केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि मुझे लगता कि वक्त आ गया है अब कश्मीरी पंडित वापस जाएं और अपने अधिकारों को हासिल करें. उन्होंने जिंदगी में सब कुछ खोया है, जिस तरह का बर्ताव उनके साथ हुआ है, वो सही नहीं था. अब उनके पास उम्मीद है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कश्मीरी पंडितों का बहुत नुकसान हुआ है. कोई समझ नहीं सकता है कि उन्होंने क्या खोया है, लेकिन अब हालात बदलेंगे. हम कश्मीर घाटी में उनकी वापसी सुनिश्चित करेंगे. कश्मीरी पंडितों का पूरे सम्मान के साथ कश्मीर घाटी में पुनर्वास किया जाएगा. पंडितों की वापसी मोदी सरकार के इसी कार्यकाल में होगी.
Union Minister Anurag Thakur in Jammu: I think right time has come for Kashmiri Pandits to be back in Kashmir&to get their rights back. It's not only time but they've lost everything in life.They didn't deserve to go through the treatment they've gone through. They have hope now. pic.twitter.com/NtQcvL5atx
— ANI (@ANI) January 19, 2020
बता दें, जम्मू-कश्मीर में अपने जन संपर्क कार्यक्रम के तहत नौ केंद्रीय मंत्रियों ने जम्मू क्षेत्र में रविवार को नौ जगहों का दौरा किया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कटरा गईं और महेंद्रनाथ पांडेय ने धनशल का दौरा किया. अर्जुन राम मेघवाल व जी.मुरलीधरन ने कठुआ, जबकि अनुराग ठाकुर व पीयूष गोयल ने जम्मू में जन संपर्क कार्यक्रम में भाग लिया.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उधमपुर का दौरा किया, आर.के.दोधा और अश्विनी चौबे ने सांबा का दौरा किया. यह 36 केंद्रीय मंत्रियों का सप्ताह भर लंबी यात्रा का दूसरा दिन था. इन मंत्रियों को जम्मू-कश्मीर भर में 60 जगहों का दौरा करना है. यह अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद केंद्र के जन संपर्क कार्यक्रम का हिस्सा है.
मंत्री जम्मू-कश्मीर का दौरा समूहों में कर रहे हैं और सरकारी अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं. वे केंद्र सरकार की अलग-अलग योजनाओं के बारे में लोगों को सूचित करने के लिए जन संपर्क कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं.(आईएएनएस से इनपुट)