जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में बुधवार को कई हथियार बरामद किये गये हैं. इन हथियारों को नियंत्रण रेखा के पार व्यापार के तौर पर माल ले जा रहे ट्रक से बरामद किया गया है. सटीक सूचना के आधार पर इन हथियारों को जब्त किया गया है, इनमें 1 चाइनीज पिस्टल, दो पिस्टल मैग्जीन, 14 गोला बारूद, 4 मैग्जीन आदि बरामद हुए हैं. यह ट्रक चकौती इलाके में की ओर जा रहा था, ट्रक का नंबर JK03B 1586 बताया जा रहा है.
गोला बारूद को ट्रक के अंदर छुपाया गया था. आरोपी ट्रक ड्राइवर का नाम इरशाद अहमद बताया जा रहा है, इरशाद को पाक अधिकृत कश्मीर से आतंकवादी ग्रुप से यह खेप प्राप्त की गई थी, जिसे दक्षिण कश्मीर में पहुंचाया जा रहा था.
इस केस में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, एफआईआर 7/2017 को 7/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है.