जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना ने अपने तलाशी अभियान के दौरान बारामूला के जंगलों में पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक ठिकाने को खोज निकाला. यहां से कुछ हथियार, बारूद और नक्शे समेत दूसरी चीजें बरामद हुईं.गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से भारतीय सेना इस इलाके में पाकिस्तानी घुसपैठियों के खिलाफ व्यापक सर्च और कॉम्बैट ऑपरेशन चला रही है. इसी ऑपरेशन के दौरान सोमवार को बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीक एक अड्डा मिला.
हमारे सहयोगी इंग्लिश चैनल हेडलाइंस टुडे के मुताबिक वेनकारी गांव के जंगलों में बना यह अड्डा इस तरह से बनाया गया था कि यहां चार आतंकवादी पनाह ले सकते थे. इस अड्डे से भारतीय सेना ने एके सीरीज की राइफल, रॉकेट के जरिए दागे जाने वाले दो ग्रेनेड, एक रॉकेट लॉन्चर, एक पिस्टल और कुछ बारूद बरामद किया.
इसके अलावा इस अड्डे पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का एक नक्शा. तंजीम नाम के आतंकवादी संगठन का एक लेटर पैड, खाकी ड्रेस और कुछ भारतीय मुद्रा भी बरामद हुई है.