scorecardresearch
 

पुंछ में फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचे सेना प्रमुख नरवणे, आतंकी हमलों और सेना के एक्शन के बीच अहम दौरा

जम्मू में आर्मी चीफ एमएम नरवणे सुरक्षा मुद्दों से जुड़ी कई अहम बैठकों में भी हिस्सा लेंगे. इस दौरान ‘व्हाइट नाइट कोर’ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) उन्हें सुरक्षा स्थिति और अभियानगत तैयारियों के बारे में जानकारी देंगे.

Advertisement
X
सेना प्रमुख मनोज मुकंद नरवणे
सेना प्रमुख मनोज मुकंद नरवणे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो दिन के दौरे पर जम्मू गए हैं आर्मी चीफ
  • सुरक्षा से जुड़ी कई अहम मीटिंग्स में हिस्सा लेंगे

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकंद नरवणे (Army Chief Gen MM Naravane) जम्मू के अहम दौरे पर हैं. आज वह पुंछ जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास फॉरवर्ड एरिया (अग्रिम इलाके) में जाकर जवानों से भी मिले. इस दौरान अधिकारों ने उन्हें सुरक्षा की स्थिति और काउंटर टेरर ऑपरेशन्स की जानकारी दी.

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही आतंकी घटनाओं को देखते हुए उनका यह दो दिन का दौरा काफी अहम माना जा रहा है. बता दें कि पुंछ और राजौरी में सेना आतंकियों के खात्मे के लिए बड़े पैमाने पर एंटी टेरर अभियान चला रही है.

जम्मू में आर्मी चीफ एमएम नरवणे सुरक्षा मुद्दों से जुड़ी कई अहम बैठकों में भी हिस्सा लेंगे. इस दौरान ‘व्हाइट नाइट कोर’ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) उन्हें सुरक्षा स्थिति और अभियानगत तैयारियों के बारे में जानकारी देंगे.

आतंकी गैर-कश्मीरियों को बना रहे निशाना

जम्मू कश्मीर में पनप रहे नए आतंकी संगठन नए पैतरों से दहशत फैला रहे हैं. इसमें गैर-कश्मीरियों को मारा जा रहा है और प्रदेश छोड़कर जाने की धमकी दी जा रही है.

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को आतंकवादियों ने दो गैर-स्थानीय मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और एक अन्य को घायल कर दिया था. जम्मू कश्मीर में 24 घंटे से भी कम समय में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला था. इससे पहले बिहार के एक रेहड़ी-पटरी वाले और उत्तर प्रदेश के एक बढ़ई की शनिवार शाम को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Advertisement

इसके अलावा कुछ दिनों पहले पाकिस्तान की तरफ से हो रही घुसपैठ को भी सुरक्षाबल ने नाकाम किया था. इसमें 19 साल के अली बाबर नाम के शख्स को जिंदा पकड़ा गया था. उसके पास से AK-47, चीन-पाकिस्तान में निर्मित ग्रेनेड भी मिले थे.

 

Advertisement
Advertisement