scorecardresearch
 

सियाचिन में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

जम्मू एवं कश्मीर में स्थित सियाचिन के ग्लेशियर क्षेत्र में सोमवार सुबह सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Advertisement
X

जम्मू एवं कश्मीर में स्थित सियाचिन के ग्लेशियर क्षेत्र में सोमवार सुबह सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एडवांस्ड लैंडिंग हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव खाद्य पदार्थ एवं अन्य चीजों की आपूर्ति करने सियाचिन स्थित आधार शिविर से ऊपर जा रहा था, तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Advertisement

सेना के एक सूत्र ने कहा, 'एएलएच हेलीकॉप्टर सुबह 8.15 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों पायलट सुरक्षित हैं.' सूत्र के मुताबिक, दुर्घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है.

विश्व के सबसे ऊंचे युद्धस्थल सियाचिन की ऊंचाई समुद्र की सतह से 18,000 से 21,000 किलोमीटर है. भारत-पाकिस्तान दोनों ने इसके 72 वर्ग किलोमीटर गलेशियर क्षेत्र में अपनी सेना तैनात की है.

Advertisement
Advertisement