जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया है. मीडिया को इसकी जानकारी रक्षा प्रवक्ता ने दी. रक्षा प्रवक्ता ने बताया, 'प्रदेश के कुपवाड़ा जिले के आरामपोरा इलाके में एक अभियान में चार आतंकवादी मारे गए हैं. यह अभियान अब भी जारी है.'
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आरामपोरा इलाके में सैन्य गश्ती दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. इसके जवाब पर सुरक्षा बलों ने अभियान चलाया तो यह मुठभेड़ शुरू हुई. साथ ही बोले, 'कि सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया.'
इसे भी पढ़ें: कश्मीर: कुपवाड़ा में जानलेवा बर्फबारी, हिमस्खलन से 3 लोगों की मौत
सैन्य अधिकारी ने बताया, 'लगभग साढ़े तीन बजे सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई थी.'